सीकर। भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए आज सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर मुकुल शर्मा ने वर्तमान हालात में लोगों को जागरूक रहने और सावधानी बरतने की अपील की है। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। बैठक में विद्युत,जलदाय, चिकित्सा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा- जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में ब्लैकआउट एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि खाटूश्याम,जीणमाता सहित अन्य धार्मिक स्थान और जिले के समस्त पावरग्रिड स्टेशन और जीएसएस पर कोई भी संदिग्ध दिखने पर आमजन तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दें। कलेक्टर ने कहा- वर्तमान समय में यदि किसी के पास वॉट्सऐप पर या अन्य किसी माध्यम से कोई इंटरनेशनल कॉल आता है तो उसे किसी भी हाल में रिसीव ना करें। साथ ही इसकी सूचना भी पुलिस को दे ताकि संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकें। कलेक्टर ने आज बैठक में आपदा प्रबंधन प्लान को भी अपडेट करने के निर्देश जारी किए हैं। बैठक में कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तमाम तरह की जीवनरक्षक दवाईयों का स्टॉक ट्रॉमा सेंटर और जिले के समस्त चिकित्सा केंद्रों पर सुनिश्चित किया जाए।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm
इंटरनेशनल कॉल आने पर रिसीव न करें; कलेक्टर बोले, धार्मिक जगह पर संदिग्ध दिखने पर सूचना दें


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान