जयपुर। जिले में घर छोड़कर नाबालिग तीन लड़का-लड़कियों के भागने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीनों को पीछा कर दिल्ली से पकड़ सुरक्षित घरवालों को सौंप दिया। पूछताछ में मोबाइल पर रील देखकर ऐश-आराम जिंदगी जीने के लिए घर से भागना कारण सामने आया है। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- श्याम नगर इलाके में 16 साल की दो लड़कियां और 16 साल का लड़का एक ही कॉलोनी में रहते है। 6 मई को नाबालिग तीनों लड़का-लड़कियां घर से बिना बताए चले गए। नाबालिग बेटा-बेटियों को गायब मिलने पर परिजनों ने उनकी तलाश की। काफी ढूंढने के बाद भी तीनों का पता नहीं चला। श्याम नगर थाने में परिजनों ने अपने बच्चों के लापता होने पर शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू की। घर के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को पुलिस टीम ने खंगाला। पुलिस टीम पीछा करते हुए नाबालिगों को दिल्ली से ढूंढ कर पकड़ा। दिल्ली से तीनों को लेकर आई पुलिस ने नाबालिग बेटा-बेटियों को उनके परिजनों को सौंप दिया। पूछताछ में सामने आया कि वह ऐश-आराम की आजा जीवन जीना चाहते थे। मोबाइल पर रील देखकर वह घर छोड़कर दिल्ली चले गए।

लेटेस्ट न्यूज़
Comprehensive Guide to Automated Risk Management Systems for Traders
September 4, 2025
7:35 pm
Advanced Training on Advanced Risk Management Techniques for Traders
September 4, 2025
7:31 pm
Pocket Option Pro-Level Methods for Higher Accuracy and Profits
September 4, 2025
7:26 pm
How to Build a Diversified Investment Strategy
September 4, 2025
2:59 am

घर छोड़कर भागे तीन नाबालिग, पुलिस ने पीछा कर दिल्ली से पकड़ा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान