Explore

Search

July 2, 2025 4:41 am


कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, राजस्व वसूली से लेकर भूमि मामलों तक का जल्द निपटारा करें

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर ने राजस्व वसूली के सभी मामलों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी और जिला रसद अधिकारी को आपसी समन्वय बनाए रखने को कहा। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को पुराने एनएफएस आवेदनों को खारिज करने के निर्देश दिए। एससी-एसटी की जमीनों पर अवैध हस्तांतरण के मामलों को प्राथमिकता से निपटाने को कहा। विकास अधिकारियों को श्मशान भूमि के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। भूमि अधिग्रहण, गैर खातेदारी से खातेदारी, धारा 251 और 183बी के प्रकरणों का निस्तारण पटवारियों के साथ बैठक करने को कहा। सीएमओ, संपर्क पोर्टल और लोकायुक्त सचिवालय से प्राप्त पत्रों का समय पर जवाब देने के निर्देश दिए। पंजीयन और मुद्रांक वसूली में प्रगति लाने, मौका निरीक्षण बढ़ाने और ऑनलाइन म्यूटेशन के प्रकरणों को जल्द निपटाने को कहा। नामांतरण, सीमाज्ञान, रास्ते, फौजदारी और भूमि रूपांतरण से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देने को कहा। मोटर दुर्घटना और आर्थिक सहायता के प्रकरणों का भी जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद सीईओ रवि वर्मा, एसडीएम बूंदी एचडी सिंह समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर