कोटा। सिमलिया थाना क्षेत्र इलाके में गुजर रही कल्याणपुरा रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन के सामने खुद कर सुसाइड कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची सिमलिया थाना पुलिस ने अधेड़ के शव को एमबीएस हॉस्पिटल के मोर्चरी रूम में शिफ्ट करवाया परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भतीजे अंकित मालव ने बताया घर पर छोटा-मोटा झगड़ा हो गया था उसी के बाद कल शाम से ही घर से नंदकिशोर अपने घर से निकल गए थे और आज सूचना मिली कि रेलवे लाइन पर उनका शव मिला है। हेड कांस्टेबल ने बताया कि देर रात लगभग 1:30 बजे सूचना मिली कल्याणपुरा रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। मौके पर सिमलिया थाना पुलिस का जाप्ता पहुंचा। मृतक व्यक्ति की पहचान नंदकिशोर (61) निवासी भांडा हेड़ा के रूप में हुई। मृतक को एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मोर्चरी पर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। प्रथम दृश्या सुसाइड ही सामने आ रहा है। परिजनों से पूछताछ की जाएगी। जांच की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड किया, कल्याणपूरा रेलवे लाइन के पास दो हिस्सों में कटा शव


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान