झालावाड़। जिले में पक्षियों के लिए एक अनूठी पहल की गई है। भवानीमंडी की सामाजिक संस्था नागरिक मंच राजस्थान ने बेकार वस्तुओं से पक्षी आहार किट का निर्माण किया है। जिला कलेक्टर अजयसिंह राठौड़ ने इस किट का विधिवत शुभारंभ किया। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम काला ने बताया कि छोटी चिड़ियों के लिए सिर्फ पानी के परिंडे पर्याप्त नहीं हैं। इसलिए उन्हें दाना-चुगा उपलब्ध कराने के लिए यह विशेष किट तैयार की गई है। कलेक्टर राठौड़ ने कार्यक्रम में संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सभी को पक्षियों के हित में काम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मंच के प्रदीप गुप्ता भीलवाड़ी, राजकुमार तिवारी, बजरंग लाल प्रजापति, पवन सेन और रणजीत सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

पक्षियों के लिए अनूठी पहल, बेकार वस्तुओं से बनी पक्षी आहार किट का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

