शाहपुरा। शाहपुरा प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय के उद्यान मे केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़ की अध्यक्षता मे हुई, बैठक मे प्रताप स्मारक के सोंदर्य एवं जीर्णोदार करवाने पर सुझाव लिए, साथ ही 24 मई प्रताप बारहठ की 133 वी जयन्ती प्रदेश स्तर की कोटा मे समारोह पूर्वक मनाई जाएंगी, कोटा जयन्ती समारोह मे शाहपुरा से बस द्वारा संस्थान और नगर के गणमान्य नागरिक जाएंगे। आज मीटिंग मे प्राचार्य डीआर पुष्कर राज मीणा ने स्मारक का नक्शा और इस्टिमेंट बनवाने का आग्रह किया, 24 को यात्रा बस की व्यवस्था हेतु राम स्वरूप काबरा, और कन्हैया लाल धाकड़ को नेतृत्व दायित्व दिया गया, अन्य व्यवस्था मेडिकल किट, पेय जल, माल्यार्पण एवं समय पर प्रस्थान हेतु सुरेश घुसर, बसंत वेष्णव, दुर्गा लाल जोशी, को जिम्मेदारी दी, अमृत कलश और फ्लेक्स के लिए राम प्रसाद सेन, सत्य नारायण सेन को व्यवस्था दी, गई, सचिव कैलाश जाडावत आयोजन समनवय के रूप मे कोटा समारोह की तेयारिया व्यवस्था की जानकारी दी, कोटा मे शहीद प्रताप बारहठ जयन्ती समारोह को लेकर शाहपुरा के लोगो मे उत्साह और भरपूर जोश देखा गया है, आज की मीटिंग मे प्राचार्य डॉ पुष्कर राज मीणा, डॉ, हंसराज सोनी, धर्म नारायण, कन्हैया लाल धाकड़, राम स्वरूप काबरा दुर्गा लाल जोशी, अरविंद मानमिया, सुरेश घुसर रामप्रसाद , रामजस सत्य नारायण सेन, और ओम माली उपस्थिति थे।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

133वी जयन्ती शहीद प्रताप सिंह बारहठ समारोह कोटा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान