Explore

Search

July 1, 2025 10:37 pm


प्राज्ञ महाविद्यालय में इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के तत्वावधान में नेशनल टेक्नोलॉजी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी) दिवस मनाया गया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजयनगर (अनिल जाँगिड़)। प्राज्ञ महाविद्यालय में इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (IIC) के तत्वावधान में 15 मई को  नेशनल टेक्नोलॉजी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी) दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय  में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था:

  1. बेहतर कल के लिए प्रौद्योगिकी
  2. सतत प्रौद्योगिकी: हरित ग्रह के लिए नवाचार
  3. भविष्य के निर्माण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका

छात्रों ने इन विषयों पर आधारित पोस्टरों के माध्यम से तकनीकी नवाचार, पर्यावरण संरक्षण और भविष्य की संभावनाओं को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने  पोस्टर बना कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन किया गया जिसमें प्रथम – माही छाजेड़ [बीसीए]

द्वितीय-1. नेहा कुमावत [आर्ट्स], 2.वंदना कलवार [बीएससी], तृतीय- भूमि कालवानी एवं सक्षम जैन [बीसीए], वेदिका एवं प्रियांशु प्रजापत [बीएससी], अंकिता जांगिड़ [बीएससी]

इस आयोजन में विद्यार्थियों ने तकनीकी विषयों पर अपनी रचनात्मक सोच का सुंदर प्रदर्शन  मौलिक विचार व भावनाओं  को पोस्टर बना कर किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या डॉ दुर्गा मेवाड़ा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों के नवाचारी विचारों को मंच प्रदान करने में सफल रही, बल्कि उनमें तकनीकी जागरूकता और समाजोपयोगी नवाचार की भावना को भी प्रोत्साहित करने वाली सिद्ध हुई। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर