अजमेर। जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है। गंज थाना क्षेत्र में पकड़ी गई यह महिला बांग्लादेश से कई वर्ष पहले बेनापोल बॉर्डर क्रॉस करके भारत आई थी। वह लंबे समय से अजमेर में रह रही है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अब तक एसटीएफ ने कुल 32 बांग्लादेशी पकड़े हैं। इनमें से गंज थाना क्षेत्र से पांच को पकड़ा जा चुका है। टीम ने थाना गंज क्षेत्र में अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर लौंगिया क्षेत्र बाबूगढ़, नागफणी, दरगाह संपर्क सड़क, ताराशाह और गंज के अन्य संभावित क्षेत्र में रह रहे करीब 3-4 संदिग्ध खानाबदोश को डिटेन किया था। पूछताछ में एक महिला फूलजान बांग्लादेशी निकली। वह गांव धामती काना बाजार जिला शरीयतपुर ढाका बांग्लादेश की निवासी पाई गई। वह चोरी छिपे बॉर्डर क्रॉस करके भारत में घुस आई थी और अलग-अलग स्थानों पर रहते हुए अजमेर के नागफणी क्षेत्र में पहुंची। यहां खानाबदोश के रूप में रहने लगी। फूलजान ने खुद को बांग्लादेशी होना स्वीकार कर लिया है। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
बांग्लादेशी महिला डिटेन; सालों से नागफणी इलाके में रह रही थी, अब तक एसटीएफ ने 32 घुसपैठिए पकड़े


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान