बीकानेर। पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। खाजूवाला पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया है। गिरफ्तार 3 आरोपियों में 2 सगे भाई है। इसे पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता माना जा रहा हे। खाजूवाला पुलिस के अनुसार 3 अलग-अलग कार्रवाई में 90 किलो से ज्यादा अवैध डोडा-पोस्त जब्त कर 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। साथ ही 49 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पहली कार्रवाई में 2 सगे भाई राजेश व आनंद बिश्नोई से 82 किलो डोडा पोस्त मिला। दूसरी कार्रवाई में 8 किलो 400 ग्राम डोडा के साथ अंगद कुमार बिश्नोई पकड़ा गया। तीसरी कार्रवाई में वार्ड 22 के एक व्यक्ति से 49 पव्वे देसी शराब जब्त की गई। खाजूवाला के गांवों में अर्से से नशे का सामान अवैध रूप से पहुंचाया जा रहा है। गांवों में युवाओं को नशे से जोड़ा जा रहा है। न सिर्फ डोडा पोस्त बल्कि स्मेक और एमडी जैसे घातक नशीले पदार्थ भी खाजूवाला और पूगल क्षेत्र से बार-बार बरामद हुए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

खाजूवाला में अवैध नशे के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार, दो भाइयों से बरामद हुआ 82 किलो डोडा-पोस्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान