सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में गुरुवार को जीएनएम स्टाफ का शव फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान राजस्थान निवासी आशीष शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आशीष ने अस्पताल के एक कमरे में ही दुपट्टे से फांसी लगा ली। जब तक अन्य कर्मचारी दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद अस्पताल के महिला जीएनएम और एएनएम स्टाफ ने अस्पताल अधीक्षक पर आरोप लगाए हैं। स्टाफ का कहना है कि अधीक्षक उनके साथ भेदभाव करते है। उन्हें समय पर छुट्टियां नहीं मिलतीं और मानसिक शोषण किया जाता है। कई कर्मचारी इस वजह से तनाव में हैं। मृतक आशीष शर्मा भी इसी तरह की परेशानियों से जूझ रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल स्टाफ ने प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अस्पताल में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

सीतामढ़ी सदर अस्पताल में जीएनएम स्टाफ ने की आत्महत्या; फंदे पर लटका मिला शव, स्टाफ का आरोप- अधीक्षक करते थे मानसिक प्रताड़ना


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान