प्रतापगढ़। जिले के बारावरदा चौराहे के पास नेशनल हाईवे 56 पर पत्थरों से भरे ट्रोले और चद्दर से लदी पिकअप आपस में टकरा गईं। जिससे पिकअप चालक गंभीर घायल हो गया। घटना शुक्रवार सुबह 5:30 बजे बारावरदा चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास की है। जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा से पत्थर भरकर आ रहे ट्रोले और भीलवाड़ा की ओर से चद्दर लेकर जा रही पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों वाहनों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में पिकअप चालक पवन माली (25) निवासी भीलवाड़ा केबिन में फंस गया। जिसको स्थानीय लोगों और राहगीरों ने उसे बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार पवन खतरे से बाहर है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों वाहनों को हटाकर मार्ग साफ कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। यह स्थान पहले भी कई दुर्घटनाओं का गवाह रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़
Exploring ETF Opportunities
September 17, 2025
3:56 am
Defensive vs Cyclical Stocks
September 17, 2025
3:29 am
Understanding Indicators
September 17, 2025
3:26 am
Diversifying Across Borders
September 17, 2025
3:21 am

पत्थर से भरे ट्रोले और पिकअप की भिड़ंत, एक घायल; भीलवाड़ा से चद्दर लेकर जा रहा था


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान