अजमेर। जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने दो युवकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। बेटी पर दोस्ती का दबाव बनाने और अश्लील मैसेज कर परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पिता ने ये भी आरोप लगाया कि युवकों की हरकत से परेशान होकर बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पिता ने आरोप लगाया कि 2 आरोपियों ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। बेटी को लगातार परेशान किया। इस पर उसने 4 अप्रैल को आरोपियों के विरुद्ध सदर थाने में शिकायत दी तो एक आरोपी के पिता ने 100 रुपए के स्टांप पर राजीनामा कर लिया।
पिता का आरोप है कि 5 अप्रैल को फिर शिकायत दी थी कि आरोपियों ने मेरी पत्नी के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर बेटी को दोस्ती करने का दबाव बनाने के मैसेज भेजे। इससे बेटी डिप्रेशन में आ गई है। आरोपी ने दोस्ती नहीं करने पर गांव व परिवार में बदनाम करने की धमकी देता है। पिता ने आरोप लगाया कि आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर बेटी ने 5 अप्रैल की शाम को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस पर उसे नसीराबाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पिता ने ये भी आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों को इनके परिवार के लोग शह देते हैं। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।