जयपुर। जिले में पड़ोसी युवक के विवाहिता से रेप करने का मामला सामने आया है। घर में अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी जबरन अंदर घुस गया। विरोध कर शोर मचाने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। करधनी थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (करधनी) सवाई सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- करधनी की रहने वाली 19 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पड़ोसी होने के कारण वह आरोपी को जानती है। आरोप है कि 29 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे वह घर पर अकेली थी। अकेला होने का पता चलने पर आरोपी पड़ोसी घर के अंदर घुस आया। कमरे को अंदर से लॉक कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध कर शोर मचाने पर आरोपी ने उसके मुंह में जबरन कपड़ा ठूंस दिया। विवाहिता के साथ आरोपी ने जबरन रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी पड़ोसी चला गया। डरी-सहमी पीड़िता ने हिम्मत दिखाकर परिजनों को आपबीती सुनाई। पड़ोसी की करतूत का पता चलने पर परिजनों ने पीड़िता से करधनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
Which Sector Offers Better Growth?
September 17, 2025
12:03 am
Avoiding Emotional Mistakes in Markets
September 16, 2025
9:04 pm
How to Identify High-Potential Companies
September 16, 2025
8:27 pm
How Sector Rotation Works
September 16, 2025
6:42 pm

पड़ोसी ने किया विवाहिता से रेप; अकेला पाकर घर में घुसा, विरोध पर मुंह में ठूंसा कपड़ा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान