Explore

Search

August 3, 2025 1:54 am


बंद मकान में दिनदहाड़े चोरी; महिला बैंककर्मी के गहने–रुपए ले भागे चोर, एक मोहल्लेवासी पर जताया शक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिले के औद्योगिक थाना इलाके में एक बंद मकान का दिनदहाड़े ताला तोड़ कर चोर लाखों रुपए के गहने और रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पाली के औद्योगिक थाने में भालेलाव रोड कुंदन नगर निवासी भावना प्रजापत पत्नी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह एसबीआई बैंक में कार्यरत है और उनके पति फैक्ट्री में काम करते है। 19 मई को सुबह 9.30 बजे दोनों घर से काम पर चले गए। वह शाम 6 बजे घर पहुंची तो घर का बाहर का दरवाजा खुला था। अन्दर के दरवाजे का टूटा हुआ ताला जमीन पर पड़ा था। कमरे में पलंग पर पेचकस, पिलास, कैंची आदि सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ। उसमें रखे सोने की साढ़े तीन तोले की आड, चांदी की 2 पायजेब, 3 अंगूठी सोने की, बालिया और 8 हजार नकद चोर चोरी कर ले गए। रिपोर्ट में मोहल्ले की एक महिला पर शक जाहिर किया। SHO जसवंत सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर