सवाई माधोपुर। जिले में सगाई तोड़ने से नाराज युवक ने युवती की हत्या कर दी। युवक दिनदहाड़े युवती के घर में घुसा और चाकू से युवती का गला रेत दिया। मर्डर के बाद आरोपी ने खुद ही आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया। मर्डर की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी इकबाल (28) पुत्र मोहम्मद यासीन को डिटेन कर लिया। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है। वहीं युवती के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। सीओ सिटी उदय सिंह मीणा ने बताया- इकबाल (28) पुत्र मोहम्मद यासीन ने शहनाज की गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में लहूलुहान हालत में युवती का शव पड़ा मिला। उसके गले पर धारदार हथियार (चाकू) से काटने का निशान था। उन्होंने बताया- युवती की मां बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती है। वहीं युवती के पिता और अन्य लोग रिश्तेदारी में किसी की मौत होने के कारण टोंक गए हुए थे। बहन के भी कहीं बाहर जाने के कारण युवती घर पर अकेली थी।
उदय सिंह मीणा ने बताया- इकबाल मकानों में पेंट करने का काम करता है। करीब 1 साल पहले आरोपी इकबाल की शहनाज के साथ सगाई हुई थी, लेकिन 2 महीने पहले शहनाज के परिजनों ने सगाई तोड़ दी थी। इस बात से नाराज होकर इकबाल ने शहनाज की हत्या कर दी। उन्होंने बताया- आरोपी इकबाल को डिटेन कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी उदय सिंह मीणा ने बताया- पुलिस पूछताछ में इकबाल ने बताया कि वह शहनाज से सच्चा प्यार करता था और शहनाज को किसी और की होते हुए नहीं देख सकता था। सगाई टूटने के बाद उसने कई बाहर शहनाज को घर से भागने के लिए बोला था। इकबाल ने कहा- वह जब भी शहनाज को घर से भागने के लिए कहता तो शहनाज मना कर देती थी। ऐसे में उसका गुस्सा बढ़ गया। शुक्रवार को मौका पाकर वह शहनाज के घर गया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।



