Explore

Search

July 2, 2025 1:41 am


रेलवे स्ट्रेशन पर डोडाचूरा के साथ छात्र गिरफ्तार, पुलिस को देख साथी बच निकला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चित्तौड़गढ़। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक युवक को करीब 25 किलो डोडाचूरा के साथ पकड़ा। हैरानी की बात यह है कि पकड़ा गया युवक बीएससी का छात्र है और परीक्षा से ठीक दो दिन पहले तस्करी के इरादे से सफर कर रहा था। सिर्फ रुपयों के लालच के चलते वह यह तस्करी कर रहा था। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी हल्दीघाटी पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में चेकिंग के दौरान जीआरपी टीम को एक युवक संदिग्ध लगा। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से तीन बैग बरामद हुए। बैग खोलने पर उनमें कुल 24.558 किलोग्राम डोडाचूरा पाया गया। डोडाचूरा की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 68 हजार 370 रुपए आंकी गई है। पकड़े गए युवक की पहचान एमपी निवासी ओमप्रकाश पाटीदार के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह डोडाचूरा नीमच से लेकर आया था और जयपुर किसी को सप्लाई करने जा रहा था। उसने यह भी बताया कि उसके साथ एक और साथी था, जो चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर फरार हो गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के समय ओमप्रकाश बार-बार पुलिस से माफी मांग रहा था। उसने बताया कि वह बीएससी का स्टूडेंट है और दो दिन बाद उसकी परीक्षा है। रुपयों के लालच में आकर वो इस तस्करी के लिए मान गया। हालांकि युवक ने इसके आगे कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसे हिरासत में लिया। अब इस मामले की आगे की जांच अजमेर से आने वाली जीआरपी टीम करेगी। जांच के बाद आरोपी को अजमेर जीआरपी कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में जीआरपी थानाधिकारी अनिल देवल के नेतृत्व में गठित टीम की अहम भूमिका रही। टीम में एएसआई धुलजी त्रिगर, हेड कांस्टेबल सांवर सिंह, मनोहर सिंह, अनिल कुमार, नरेश कुमार, कांस्टेबल यूसुफ मोहम्मद, गोपाल और पवन कुमार शामिल थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर