Explore

Search

September 16, 2025 11:29 pm


लेटेस्ट न्यूज़

किसानों की समस्याओं पर कलेक्टर से मिलेंगे पदाधिकारी; भारतीय किसान संघ की जिला बैठक में लिया फैसला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झालावाड़। जिले में भारतीय किसान संघ की जिला बैठक किसान भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र पाटीदार ने की। प्रांत अध्यक्ष शंकरलाल नागर ने कहा कि 10 जून से पहले शेष ग्राम समितियों का गठन और प्रशिक्षण पूरा करना आवश्यक है। बैठक में जून माह के लिए जिला अभ्यास वर्ग और सभी तहसीलों के लिए प्रशिक्षण योजना तैयार की गई। प्रांत उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, प्रांत महामंत्री अंबालाल शर्मा, संगठन मंत्री परमानन्द और अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश गंदोलिया ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। प्रमुख मुद्दों में प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम, मुआवजा, सहकारी समितियों में गबन, नहरों का सुदृढ़ीकरण और कृषि विद्युत कनेक्शन में ठेकेदारों की मनमानी शामिल हैं। इन मुद्दों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर से मिलने की योजना बनाई जाएगी। बैठक में प्रदेश मंत्री रघुनाथ सिंह सवावत, जिला प्रभारी श्रीकिशन पाटीदार, संभाग उपाध्यक्ष धनसिंह गुर्जर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रांत संगठन मंत्री परमानन्द ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने ग्राम समितियां बनाने का संकल्प लिया है। आने वाले समय में सभी ग्राम समितियों को सक्रिय कर प्रशिक्षण की योजना बनाई जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर