Explore

Search

July 1, 2025 11:13 pm


ऑपरेशन सिंदूर की जीत पर निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति गीतों से गूंजा माहौल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चूरू। जिले के घंटेल गांव में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने की कार्रवाई के बाद यह यात्रा आयोजित की गई। जय भवानी शिक्षण संस्थान से शुरू हुई यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए बालाजी मंदिर तक पहुंची। घंटेल के विजेंद्र भाटी ने कहा कि भारतीय सेना के प्रति हर वर्ग में सम्मान है। यात्रा में बुजुर्ग, युवा और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान लोगों ने भारत माता और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। डीजे पर देशभक्ति गीतों से पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया। बच्चों में सुबह से ही यात्रा को लेकर उत्साह देखा गया। यात्रा को सफल बनाने में रिटायर्ड एसआई डूंगरदास स्वामी, रिटायर्ड एएसआई ओमप्रकाश स्वामी, रेवंत सिंह का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा छतुसिंह राठौड़, हनुमान भाटी, गौरीशंकर शर्मा, बीरबल शास्त्री, नागरमल प्रजापत, पवन स्वामी, भावेश भाटी, बिसु राठौड़, नागपाल राठौड़, रंगपाल सिंह राठौड़, रतनसिंह और रमेश सैनी सहित गांव के अन्य लोगों ने सहयोग किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर