बिजौलिया, बलवंत जैन। मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बहुप्रतीक्षित
1. आंट से सूरज विलास तक (डीएमएफटी योजना के तहत)
2. उद्पुरिया से भूति तक (डीएमएफटी योजना के तहत)
3. केसरगंज चौराहा से मालीपुरा चौराहा तक (डीएमएफटी योजना के तहत)
4. नवदीप स्कूल से सरकारी अस्पताल तक (एलएसजी योजना के तहत)
विभिन्न प्रमुख सड़कों का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यकम में विधायक खंडेलवाल ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। इसी प्रकार क्षेत्र में विकास कार्य अनवरत जारी रहेंगे। क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा।
इस दौरान मांडलगढ़ विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, मांडलगढ़ न.पालिका चेयरमैन संजय डांगी, बिजौलिया पूर्व चेयरमैन पूजा चंद्रवाल, मांडलगढ़ प.समिति नेता प्रतिपक्ष सत्यनारायण मेवाड़ा , हर्षेंद्रा राठौड़, जगदीश पुरी, शांति लाल जोशी, उमाजी का खेड़ा ग्रा.पंचायत प्रशासक कैलाश धाकड़ आदि उपस्थित रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan