Explore

Search

August 1, 2025 5:26 pm


किसान संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बिजली और नहर समस्या समेत कई मुद्दों पर कार्रवाई की मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झालावाड़। जिले में भारतीय किसान संघ ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश मंत्री रघुनाथ सिंह सवावत के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। किसान संघ ने खरीफ 2024 की सोयाबीन फसल का मुआवजा और बीमा राशि तुरंत जारी करने की मांग की। विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं में डिमांड जमा होने के बावजूद ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाए जाने का मुद्दा प्रमुख है। लाइनों के खंभे और तार टूटे हुए हैं। ठेकेदार पैसा लेकर भी काम नहीं कर रहे हैं। सुनेल तहसील की हेमड़ा और मगीसपुर पंचायतों में नहर की स्वीकृति के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है। किसानों ने आगामी खरीफ सीजन के लिए समय पर उचित दाम में खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की।

सेमली खाम सहकारी समिति में 84 लाख रुपए के गबन की जांच के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों ने आरोपियों से वसूली और कड़ी कार्रवाई की मांग की। वर्तमान में बारिश के कारण खेतों में रखा प्याज सड़ रहा है, जिसका सर्वे कर किसानों को राहत देने की मांग की गई। जिला कलेक्टर ने जिला स्तर की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। प्रदेश मंत्री रघुनाथ सिंह ,प्रांत डेरी, पशुपालन प्रमुख श्रीकिशन पाटीदार, संभाग कार्यालय मंत्री मनोहर लाल दांगी, संभाग सह मंत्री मुकेश मेहर संभाग उपाध्यक्ष धन सिंह गुर्जर जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र पाटीदार जिला मंत्री कालूराम दांगी जिला कोषाध्यक्ष शोभाराम डांगी जिला प्रचार प्रमुख महेश मेहर जिला सहकारिता प्रमुख जगदीश प्रसाद शर्मा सुनेल तह अध्यक्ष श्याम सिंह सोनगरा झालरा पाटन तहसील अध्यक्ष घनश्याम दांगी रायपुर तहसील अध्यक्ष रामगोपाल पाटीदार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर