अलवर। यूआईटी प्रशासन की ओर से अस्थाई अतिक्रमण हटाने में मनमर्जी होती है। सोमवार को भी कटला के पास मॉल के आगे अस्थाई दुकानों को हटाया। लेकिन प्रशासन ने मनमर्जी करते हुए कुछ को छोड़ दिया। कुछ ने अतिक्रमण निरोधक दस्ते के वापस लौटते ही दुकान जम गई। अतिक्रमण निरोधक अधिकारी अनिल शर्मा ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यह सरकारी जमीन है। जल्द से जल्द इसे खाली किया जाए। कुछ समय तक हलचल रही और कई दुकानदारों ने सामान समेटना शुरू कर दिया। काफी समझाइश और दबाव के बाद तहसीलदार सिर्फ एक ठेला ही हटवा पाए। दस्ते के वापस लौटने के केवल 10 मिनट के बाद ही वापस अतिक्रमण जम गया। इसी तरह पहले के अतिक्रमण की कार्यवाही में देखने को मिलता है। जिससे एक बार दुकानदारों को परेशान किया जाता है। लेकिन कुछ समय बाद वापस अतिक्रमण जम जाता है। दूसरी तरफ बड़े अतिक्रमियों पर प्रशासन की निगाह नहीं होती है।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am

अतिक्रमण हटाने के थोड़ी देर बाद वापस जमें


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान