Explore

Search

September 17, 2025 1:56 am


लेटेस्ट न्यूज़

72 टीमों ने 337 जगह दी दबिश, 172 अपराधी गिरफ्तार; अवैध हथियार और शराब जब्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन के तहत दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया। भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश और एसपी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में यह अभियान सफल रहा। इस अभियान में 282 पुलिसकर्मियों की 72 टीमों ने भाग लिया। टीमों ने 337 स्थानों पर दबिश दी। कुल 172 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर, महिला अत्याचार के तीन आरोपी और जघन्य अपराधों में वांछित सात लोग शामिल हैं। पुलिस ने 39 स्थाई वारंटी और भगोड़े अपराधियों को पकड़ा। चार लोगों से अवैध हथियार बरामद किए गए। आठ लोगों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। पांच लोग अवैध खनन में संलिप्त मिले। विभिन्न धाराओं में 105 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया।

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में नौ मामले दर्ज हुए। आरोपियों से 594 पव्वे देसी शराब और 20 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। नादनपुर थाने से 75, कोतवाली से 48, सैंपऊ से 156, आंगई से 156 और मनियां थाने से 159 पव्वे बरामद हुए। सदर धौलपुर पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब पकड़ी। स्थाई वारंटी और भगोड़े अपराधियों की गिरफ्तारी में निहालगंज से पांच, नादनपुर से चार, बाड़ी से दो, राजाखेड़ा से छह और बसेड़ी थाने से छह अपराधी पकड़े गए। चार व्यक्तियों से चार अवैध कट्टा 315 बोर जब्त किए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वांछित आरोपियों, इनामी बदमाशों और अवैध कार्यों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि एरिया डोमिनेशन के इस विशेष अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियारों की धरपकड़ में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 4 अवैध देसी कट्टा 315 बोर को जब्त करने में सफलता हासिल हुई है| वांछित आरोपियों, इनामी बदमाशों और अवैध कार्यों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई जारी रहेगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर