प्रतापगढ़। जिले के नागदेडा गांव में हुई योगेन्द्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को रठांजना से डिटेन किया है। मामला 14 मई 2025 का है। योगेंद्र सिंह की पत्नी अंजना कुंवर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया था कि आरोपियों ने षड्यंत्र के तहत उनके पति को अकेला देखकर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में कई टीमें बनाई गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और पुलिस उप अधीक्षक चन्द्रशेखर पालीवाल के मार्गदर्शन में जांच की गई। थाना अरनोद के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा के नेतृत्व में टीमों ने कार्रवाई की। तकनीकी सहायता से पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तकनीकी साक्ष्य और आसूचना के आधार पर एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

हत्या का एक और आरोपी पकड़ा; रठांजना से नाबालिग को किया डिटेन, अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
