Explore

Search

September 4, 2025 5:31 am


टीबी मुक्त भारत अभियान के प्रशिक्षण का आयोजन, बीमारी की जागरूकता को लेकर चर्चा हुई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जालोर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत इंटेसिफाइड टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला क्षय निवारण केन्द्र जालोर में ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर के प्रशिक्षण का आयोजन जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ असीम परिहार की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण सत्र में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार ने इंटेसिफाइड टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़ी सभी प्रमुख गतिविधियों, टीबी रोग की पहचान, समय पर उपचार, समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के उपायों तथा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। डॉ. परिहार ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर को अभियान की रूपरेखा समझाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अभियान में जन भागीदारी बढ़ाने के संबंध में जनप्रतिनिधि, सरपंच, घर्म गुरू, गांव के प्रमुख व्यक्ति समेत कई प्रबुद्ध व्यक्तियों की कार्यक्रम में सहभागिता एवं निक्षय मित्र बना कर टीबी रोगियों के पोषण, शैक्षणिक रोजगारोन्मुखी सहायता उपलब्ध करवाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिमन्यु सिंह, इमरान बेग, कैलाश शर्मा, मीना माथुर, पंकज कुमार, नारायण लाल समेत एनटीईपी कार्यक्रम के ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर