धौलपुर। जिले में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक डंपर को जब्त किया है। डंपर में चंबल नदी की अवैध रेत भरी हुई थी। ड्राइवर ने रेत को छिपाने के लिए ऊपर से गिट्टी डाल रखी थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डंपर में अवैध रेत भरी है। इस पर मनियां थाना पुलिस ने एनएच-44 पर दीवान ढाबा के पास नाकाबंदी की। पुलिस को देखते ही ड्राइवर डंपर छोड़कर खेतों की ओर भाग गया। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया। जांच में पता चला कि डंपर में गीली चंबल रेत भरी हुई थी। इसे छिपाने के लिए ऊपर करीब 4 इंच गिट्टी डाली गई थी। रेत को घड़ियाल प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध रूप से निकाला गया था। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। यह कार्रवाई भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देश पर की गई। धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा, एएसपी मनोज कुमार शर्मा और सीओ मनियां राजेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी रामनरेश मीना की टीम ने यह कार्रवाई की। ड्राइवर के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

अवैध रेत से भरा डंपर जब्त; छिपाने के लिए ऊपर से डाली थी गिट्टी, पुलिस को देखकर ड्राइवर फरार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान