अजमेर। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के मामले में गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके बाड़े से भी 216 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। आरोपी के मकान से पहले 241 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु ने बताया- आरोपी रामपुरा निवासी ब्रह्मदत्त शर्मा पुत्र हरी शर्मा के विरुद्ध एक और मुकदमा दर्ज कर जांच सिटी थाना प्रभारी हुकम गिरी को सौंपी। पुलिस ने रविवार को रामपुरा में एक मकान पर दबिश दी। मकान की तलाशी के दौरान एक कमरे में से 13 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 2.41 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। इसके बाद आरोपी ब्रह्मदत्त शर्मा को गिरफ्तार किया था।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में आरोपी ने बताया- सरकारी स्कूल के पास उसके बाड़े में भी डोडा पोस्त छुपा रखा है। बाड़े में एक कमरा बना हुआ था, जिस पर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने ताले की चाबी के बारे में आरोपी से पूछा तो, उसने मना कर दिया। पुलिस टीम ने ताले को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। कमरे में प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए थे। पुलिस ने कट्टो में भरी सामग्री की जांच की तो डोडा पोस्त भरा पाया गया। पुलिस ने 12 कट्टों में भरा 2.16 क्विंटल डोडा बरामद किया है।