टोंक। जिले की घाड़ थाना पुलिस ने करीब 3 साल पहले भरनी स्थित एसबीआई बैंक मैनेजर पद पर रहते हुए 92 लाख रुपयों से ज्यादा की राशि का गबन करने के आरोपी तत्कालीन बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी 2 साल से फरार था। घाड़ थाना प्रभारी हरिराम वर्मा ने बताया कि आरोपी पुष्पेंन्द्र तोगड़ा (34) पुत्र मिट्ठूलाल जाट निवासी माधोगंज थाना मेहंदवास हाल प्लाट नंबर 5 कैप्टन कॉलोनी जयपुर रोड टोंक थाना पुरानी टोंक गत सालों भरनी एसबीआई में बैंक मैनेजर पद पर था। उस समय बैंक खातों में समूहों आदि में जमा होने वाले लाखों रुपयों को फर्जी साइन कर अपने निजी खाते में डलवा लिए। इसका पता इसकी जगह अन्य मैनेजर आने के बाद हुई ऑडिट में सामने आया। ऑडिट में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी तरीके से साइन सैकड़ों लोगों के बैंक खातों में से 92 लाख 53 हजार 567 रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए। बाद में आरोपी की जगह आए नए मैनेजर ने इसके खिलाफ 2 साल पहले घाड़ थाने में गबन का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी तत्कालीन भरनी ब्रांच के मैनेजर पुष्पेन्द्र तोगड़ा पुत्र मिट्ठूलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am
92 लाख के गबन मामले में बैंक मैनेजर गिरफ्तार, ऑडिट में हुआ खुलासा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान