Explore

Search

June 24, 2025 10:33 am


डीडवाना रोड पर व्यापारी से की थी लूट; पुलिस ने किए 4 बदमाश गिरफ्तार, कपड़ों के बंडल व कार जब्त की

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर। जिले के धोद में डीडवाना-सिंगरावट रोड पर 13 मई की रात हुई 60 हजार रुपए की लूट की घटना का सीकर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटे गए रेडीमेड कपड़ों का बंडल, वाहन की चाबी और घटना में यूज की गई स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मई की रात करीब 9:30 बजे, पीड़ित कमल सिंह अपनी वैगनआर गाड़ी से सीकर की ओर जा रहा था। डीडवाना से सीकर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही एक बिना नंबर प्लेट की सफेद स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। स्कॉर्पियो से उतरे तीन-चार बदमाशों ने ड्राइवर और उनके साथी को डरा-धमकाकर 60 हजार रुपए, रेडीमेड कपड़ों का बंडल और गाड़ी की चाबी लूट ली। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इस दौरान पुलिस ने 60 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर आरोपियों का पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गांव सिंगरावट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दुर्गेंद्र (24), परमेश्वर (22), ताराचंद (22) और ओमप्रकाश (22) के रूप में हुई है। पकड़े गए सभी आरोपी सीकर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से लूटे गए कपड़ों का बंडल, वैगनआर की चाबी और घटना में इस्तेमाल बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस ऑपरेशन में कॉन्स्टेबल बिरजू सिंह की विशेष भूमिका रही।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर