हनुमानगढ़। जिले में महिला के गले से सोने की चेन लूटने के दो आरोपियों की बुधवार को जिला कारागृह में शिनाख्त परेड हुई। शिनाख्त परेड की कार्रवाई के बाद पुलिस आरोपी अजयपाल (21) पुत्र रामदत पाल गडरिया निवासी वार्ड 20, आईटीआई कॉलोनी, जंक्शन व सुनील (20) पुत्र सागर ओड निवासी वार्ड 12, सेक्टर 9, जंक्शन को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार करेगी। दोनों आरोपियों का कोर्ट से पीसी रिमांड मंजूर करवा लूटी गई चेन बरामदगी के साथ वारदात में इस्तेमाल मोटर साइकिल जब्त करने के प्रयास करेगी।
गौरतलब है कि 23 मई को जितेन्द्र कुमार (48) पुत्र प्रकाश चंद जाट निवासी मकान नम्बर 6/527, आरएचबी कॉलोनी, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी मां कृष्णा देवी (65) 23 मई की अल सुबह सवा 5 बजे रोज की तरह पूजा करने शिव कुटिया गईं थी। प्रभात फेरी के बाद जब वे घर लौट रही थीं तो बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बाइक सवार दो लोगों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। छीनाझपटी में जमीन पर गिरने से मां की कोहनी और पैर में चोट लगी। शोर मचाने पर आरोपी चेन लेकर फरार हो गए। जितेन्द्र कुमार के बताया कि वारदात शिव कुटिया में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें आरोपी चेन तोड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्ण कुमार शर्मा के सुपुर्द की।