प्रतापगढ़। जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र में एक ढोल वादक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। एक बाल अपचारी अभी फरार है। मृतक की पहचान खरखोटी निवासी शंकर दमामी (50) के रूप में हुई है। 25 मई को शाम 7:30 बजे वह आखापुर गांव में एक कार्यक्रम में ढोल बजाने गए थे। जब वह रात भर घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। अगली सुबह गांव के दो लोगों ने बताया कि शंकर की लाश आमली के पेड़ के पास पड़ी है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि शंकर के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। मृतक के पुत्र राजू दमामी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व थानाधिकारी जयेश पाटीदार ने किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और डीएसपी सुनील कुमार जाखड़ के मार्गदर्शन में टीम ने कार्रवाई की। पुलिस जल्द ही फरार बाल अपचारी को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am

ढोल वादक की हत्या का मामला; पुलिस ने 48 घंटे में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक बाल अपचारी फरार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान