Explore

Search

June 24, 2025 9:41 am


खाटूश्यामजी में होटल में चल रहा था सट्टे का रैकेट; 12 मोबाइल और 2 लेपटॉप जब्त, 4 गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर। जिले की खाटूश्यामजी थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने इलाके में एक होटल पर दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा रैकेट के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 2 लैपटॉप और 12 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के अनुसार पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर दांतारामगढ़ रोड स्थित श्रीधाम धर्मशाला के पास रूकमणि पैलेस होटल पर दबिश दी। जहां से चार आरोपी अनीश कुमार सैनी निवासी सिंघाना, मनोज जाट निवासी कंवरपुरा खंडेला, देवीलाल जाट निवासी गोविंदपुरा और विवेक शर्मा निवासी लोहागढ़, भरतपुर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 2 लैपटॉप,12 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन सट्टा करवा रहे थे। अब तक की इनवेस्टीगेशन में लाखों रुपए का सट्टा लगने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस इस सट्टा रैकेट के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब खाटूश्यामजी में कोई आपराधिक गतिविधि की जा रही हो। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब फरार आरोपी खाटू में होटल में रहकर फरारी काटते हुए पकड़े गए हैं। हालांकि पुलिस लगातार अपने ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए ऐसे लोगों पर नजर बनाए रखती है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर