कोटा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने एक बस से पार्सल बैग से 54 किलो डोडा चूरा जब्त किया है। कार्रवाई चेतक टोल प्लाजा सिद्धपुरा जिला प्रतापगढ़ में की। ये नशे की खेप बांसवाड़ा से जयपुर ले जाई जा रही थी। उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा नरेश बुंदेल ने बताया- सेल के अधिकारियों को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार लक्ष्मी शताब्दी बस से पार्सल बैग से अवैध डोडा चूरा बांसवाड़ा से जयपुर ले जाया जा रहा है। सूचना पर प्रतापगढ़ सेल ने 28 मई को संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी। चेतक टोल प्लाजा सिद्धपुरा प्रतापगढ़ लक्ष्मी शताब्दी बस को रुकवाया। तलाशी में बस डिग्गी से दो संदिग्ध पार्सल मिले। जिनमें 54.180 किलोग्राम डोडा चूरा मिला। ये बस बांसवाड़ा से जयपुर जा रही थी। कानूनी औपचारिकताओं के बाद डोडा चूरा व बस को जब्त किया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
शताब्दी बस से 54 किलो डोडा चूरा पकड़ा; डिग्गी में रखे थे पार्सल
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

