बूंदी। जिले के कापरेन थाना क्षेत्र में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया। अख्तर हुसैन के कैनरा बैंक खाते से ठगों ने 99 हजार 999 रुपए निकाल लिए। पुलिस की कार्रवाई से 81 हजार रुपए वापस मिल गए। घटना 5 मार्च की है। अख्तर हुसैन को उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग ट्रांजैक्शन के मैसेज आए। प्रत्येक ट्रांजैक्शन 49 हजार 999 रुपए का था। बैंक से पता चला कि उनका मोबाइल हैक कर लिया गया था। पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल 1930 और cybercrime.nic.in पर शिकायत दर्ज कराई। कापरेन एसएचओ सुरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। जांच में पता चला कि रकम झारखंड के सिंहभूम जिले के एक खाते में ट्रांसफर की गई थी। पुलिस ने धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस जारी कर खाता फ्रीज करवाया। पहले ट्रांजैक्शन के 49 हजार 999 रुपए 24 घंटे में ही वापस मिल गए। दूसरे ट्रांजैक्शन में आरोपी के खाते में 31 हजार 639 रुपए मिले। कोर्ट के आदेश पर कैनरा बैंक झारखंड से संपर्क कर यह राशि भी पीड़ित के खाते में वापस करवाई गई। इस मामले में कॉन्स्टेबल मनोज मेवाड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

खाते से उड़े 99 हजार, 81 हजार वापस मिले, साइबर ठगी पर कापरेन पुलिस की त्वरित कार्रवाई
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
