सवाई माधोपुर। मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट कोटा हाईवे पर दुब्बी बनास के पास मंगलवार अलसुबह करीब 4:00 बजे एक सीमेंट से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर के पलटने के बाद शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक ट्रेलर में आग लग गई। जिसके चलते ड्राइवर और कंडक्टर ने कूद कर जान बचाई। इस दौरान देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रेलर की पूरी केबिन आग की भेंट चढ़ गई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सूरवाल थाना और भाडौती चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। यहां पहुंचकर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया उसके बाद पुलिस ने ट्रेलर को जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू करवाया। पुलिस के मुताबिक सीमेंट से भरा ट्रेलर कोटा से करौली के टोडाभीम जा रहा था। इसी दरमियान लालसोट कोटा हाईवे दुब्बी बनास के पास अचानक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रेलर में आग लग गई। इस दौरान ट्रेलर ड्राइवर सियाराम और कंडक्टर लोकेश ने ट्रेलर से कूद कर अपनी जान बचाई आगजनी से ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

दुब्बी बनास में सीमेंट से भरा ट्रेलर पलटा; आग लगने से केबिन जली
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
