उदयपुर। जिले की ओगणा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में एक माह से फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामावतार ने बताया 22 अप्रैल 2025 की शाम को शंकर पिता काला गरासिया के घर में पुरानी रंजिश को हमला किया गया था। शंकर को लट्ठ और पत्थर से मारपीट करते हुए घायल कर दिया था। परिजन जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की। गंभीर रूप से घायल शंकर को परिजन तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां से उसे उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया था। पुलिस ने रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की। साथ ही आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन आरोपी जगह बदलते रहे। मुखबिर की सूचना पर कांस्टेबल दिनेश कुमार ने हुलिए के आधार पर आरोपी को रोकने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। आरोपी रामलाल पिता रतनलाल गरासिया निवासी गेजबी को गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि अपने भाई राकेश व लालू द्वारा तीनों ने मिलकर शंकर पिता काला गरासिया निवासी गेजवी से मारपीट की थी। पुलिस अब आरोपी के बाकी दो साथियों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

हत्या के प्रयास मामले में आरोपी पकड़ा, लट्ठ-पत्थरों से किया था हमला


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान