Explore

Search

September 17, 2025 12:34 am


लेटेस्ट न्यूज़

थार की टक्कर से पलटी शराब से भरी पिकअप; बाइक सवार महिला घायल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर। जिले में पलसाना के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिंघानिया स्कूल कट पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रींगस से सीकर की ओर शराब की पेटियां लेकर जा रही एक पिकअप गाड़ी को तेज रफ्तार थार गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर कई बार पलट गई। हादसे के दौरान शराब की सैकड़ों बोतलें सड़क पर बिखर गईं, जिससे हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान पिकअप की चपेट में एक बाइक सवार महिला भी आ गई, जिसे हल्की चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अपनी बाइक पर सड़क किनारे जा रही थी, जब पलटती पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को बचाया और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

हादसे की सूचना मिलते ही रानोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने सड़क पर बिखरी शराब की बोतलों को हटवाया और यातायात को सुचारू किया। पुलिस ने बताया कि पिकअप में भारी मात्रा में शराब की पेटियां लदी थीं, जो संभवतः अवैध रूप से ले जाई जा रही थीं। थार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने थार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते हैं। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर