Explore

Search

August 1, 2025 7:41 pm


रिसॉर्ट में चल रहा था देह व्यापार, 29 लोग गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले की सुखेर पुलिस ने बीती रात स्वर्णगढ़ रिसॉर्ट में छापेमारी कर वेश्यावृत्ति के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 14 युवतियों समेत कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिसॉर्ट संचालक हर्षवर्धन सिंह और उसकी साथी नरगिस फरार हैं। थानाधिकारी रविन्द्र चारण के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना पर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर रिसॉर्ट में भेजा गया। पुष्टि होने पर डिप्टी कैलाशचन्द्र के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा, कोटा और जयपुर से युवतियों को इवेंट कंपनी में नौकरी का झांसा देकर बुलाते और फिर वेश्यावृत्ति में धकेल देते थे। पकड़े गए आरोपियों में राजकोट के आशीष, अश्विन, कल्पेश चोटालिया, प्रवीण हिरानी, हर्षित अजमेरा, विपुल पिपलिया, मिहिर चौहान, नीलेश नकलानी, अर्जुन सिंह चौहान, भावनगर के दर्शन, आशीष जोशी, मुकेश, भारत धाबाई, थानगढ़ के नीतेश डोडिया और अहमदाबाद के मृणाल सोलंकी शामिल हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर