प्रतापगढ़। जिले के चतरिया खेड़ी गांव में एक किसान ने घर के बरामदे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाया और जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया। जांच अधिकारी मदनलाल ने बताया-किसान नारायण रेदास (45) खेती-बाड़ी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक के जीजा राजीव ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नारायण के परिवार में पत्नी के अलावा छह बेटियां और एक बेटा हैं। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इससे मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan