कोटा। जिले के भीमगंजमंडी थाना इलाके के में एक युवक को बदमाश ने पीठ में चाकू मार दिया। घटना सोमवार रात 9.30 बजे के करीब हुई। जानकारी के अनुसार थाना इलाके के राधा कृष्ण मंदिर ड़ड़वाडा का रहने वाला गोविंद सिंह (18) अपनी बहन को लेने क्लिनिक जा रहा था। वहां उसकी बहन काम करती है। इस दौरान पीछे से आए बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू से इतनी तेज वार किया कि गोविंद की पीठ में आधा चाकू धंस गया।
पड़ोसी की मदद से युवक को इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसे इमरजेंसी ओटी में लिया गया। पड़ोसी जतिन ने बताया- गोविंद घर से थोड़ी दूर ही पहुंचा था। उसी समय अज्ञात युवक ने उसकी पीठ पर चाकू मार दिया। हमला इतना तेज था कि चाकू गोविन्द की पीठ में ही रह गया। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। भीमगंजमंडी थाना सीआई रामकिशन गोदारा ने बताया- युवक का रात को ऑपरेशन हुआ। उसकी हालत स्थिर है। मामले में 4 आरोपियों को डिटेन किया गया है। आरोपी कुन्हाड़ी और नयापुरा इलाके के रहने वाले हैं। आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने गोविन्द पर चाकू से हमला किया था।