बिजौलिया। उदयपुर से कोटा जा रहे एक डीजल टैंकर के ड्राइवर की सोमवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। जब ड्राइवर सवाई लाल डांगी (45) को हार्ट अटैक आया, तब टैंकर चल रहा था। लेकिन साथ बैठे खलासी प्रकाश रावत ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए स्टीयरिंग संभाली और करीब 5 किलोमीटर दूर टैंकर को अस्पताल तक पहुंचाया। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। यह हादसा रात करीब 9 बजे बेंगू क्षेत्र के लाडपुरा के पास हुआ। सवाई लाल, जो उदयपुर के साकरोदा गांव के रहने वाले थे, अपने खलासी के साथ खाली टैंकर लेकर कोटा जा रहे थे। लाडपुरा के पास एक होटल पर दोनों कुछ देर के लिए रुके। वहां खलासी ने खाना खाया, जबकि सवाई लाल ने पेट में गैस की शिकायत करते हुए खाना पैक करवा लिया। आगे बढ़ने के कुछ ही देर बाद सवाई लाल की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उन्होंने चलते टैंकर में ही मुंह धोया, लेकिन तभी वे बेहोश हो गए। हालात की गंभीरता को समझते हुए खलासी प्रकाश ने बिना घबराए स्टीयरिंग संभाली और करीब 5 किलोमीटर दूर आरोली टोल नाके तक सुरक्षित टैंकर को पहुंचाया।
टोल नाके पर मौजूद एंबुलेंस ड्राइवर लोकेश शर्मा और मुकेश खटीक ने तत्परता दिखाते हुए सवाई लाल को बिजौलिया उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. अंसार खान ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है। पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। बिजौलिया थाने के हेड कॉन्स्टेबल हरिसिंह ने बताया कि आरोली टोल के पास जहां हादसा हुआ, वह क्षेत्र बेंगू (चित्तौड़गढ़) थाना क्षेत्र में आता है। हमने रात को ही बेंगू पुलिस को सूचना दे दी थी। शव को बिजौलिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। सवाई लाल के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा हैं।