सवाई माधोपुर। जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में धोखाधड़ी करने का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी प्रदीप पुत्र गुड्डू निवासी ढाणी मानपुर कंजर बस्ती आदलवाडा खुर्द को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 8 जून को फरहान पुत्र फरियाद अली (24) को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने चौथ का बरवाडा से आरोपियों से ठगी के दो लाख रूपए से खरीदी गई एक बाइक, एक एसी और दस हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि 3 जून को अनिल उर्फ लाला (34) पुत्र चौथमल सैनी निवासी चौथ का बरवाडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें अनिल ने बताया कि 19 मार्च की दोपहर में मेरी दुकान पर फरहान पुत्र फरीयाद आया और बोला कि मेरे पास जयपुर की एक आंटी के नम्बर है, जो एस्कोर्ट करती है। उससे बात करना। मैंने उन नम्बरों पर मिस कॉल किया तो उस नम्बर से मेरे पास बार-बार फोन आने लगा। मैंने उससे बात कि तो उस औरत ने मुझे मिलने के लिए जयपुर बुलाया। फिर 22 मार्च को मैं और फरान जयपुर चले गए। उसने जो लोकेशन भेजी उस पर हम पहुंच गए। फिर फरान सिगरेट पीने दुकान पर चला गया।
मुझे वह लड़की अपने कमरे में ले गई और बोली, थोड़ी देर बैठो नाश्ता करो। मुझे नाश्ता लाकर दिया। इतनी ही देर में एक लड़का आया। लड़के ने अंदर आकर दो-तीन थप्पड़ लड़की को मारे और मेरी लात-घूसों से पिटाई की। वह मुझे बोला, मैं इसका पति हूं। इसकी शादी में 22 लाख रूपए लगे हैं। मुझे 22 लाख रूपए दे। इस लड़की को ले जा और झूठा फोन करने लगा, मैं अभी पुलिस को बुला रहा हूं। इतनी देर में दो लड़के और आ गए। जिन्होंने मेरे से मारपीट की चाकू दिखाया और मेरे से बोले तेरे साथ कौन है। मैंने फरहान का नाम लिया। मेरे से फरहान को फोन करवाया। फरहान भी वहीं पर आ गया। हम दोनों को निर्वस्त्र कर उस लड़की को मेरे पास खड़ा कर विडियो बनाया। मामले में आरोपियों की ओर से वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। आरोपियों की ओर से पीड़ित को ब्लैकमेल कर लाखों रूपए हड़पे गए। जिनसे बाइक एसी और बाइक भी खरीदी गई। इसी मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।