बाड़मेर। बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने ऑपरेशन अखरोट के तहत अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे एक डंपर को जब्त किया है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस उससे अवैध बजरी खनन को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार गश्त के दोरान पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि ढींढस में अवैध बजरी खनन हो रहा है। इस पर पुलिस टीम रवाना होकर अजीत रेलवे फाअक से थोड़ा आगे पहुंची तो सामने से एक डंपर अवैध बजरी से भरा हुआ आया। टीम ने रुकवाकर ड्राइवर खेमाराम पुत्र लालूराम निवासी खींचड़ों की ढाणियों, पांचला सिद्ध खींवसर जिला नागौर को डिटेन किया गया। अवैध बजरी से भरे डंपर की नियमानुसार जब्ती की गई। ड्राइवर खेमाराम से पूछताछ करने पर खेमाराम ने क्राइम में शामिल होना स्वीकार किया। समदड़ी थाने के हैड कांस्टेबल भैरुलाल ने बताया- पी के खिलाफ समदड़ी थाने में एमएमडीआर और भारतीय न्याय सहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपी से बजरी माफिया को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। कार्रवाई में कांस्टेबल जगदीश प्रसाद, संदीप कुमार, दुर्गाराम, संदीप कुमार, महेंद्र सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
Trading de binarias en Forex: una guía completa: Forex y opciones binarias
September 16, 2025
5:28 pm
From S&P 500 to Global Markets
September 16, 2025
2:52 am
A Beginner’s Guide to Global Investing
September 16, 2025
2:38 am
Understanding Earnings, Balance Sheets, and Ratios
September 16, 2025
1:32 am
अवैध बजरी से भरा डंपर जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार; लूणी नदी में अवैध खनन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान