जालोर। जिले के बागरा में पुलिस ने छुरा लेकर घूमते युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी वसीम अख्तर के कब्जे से मिले छुरे की लंबाई 35 सेमी के करीब थी। बागोरा पुलिस ने उसे ऑपरेशन मदमस्त के तहत आर्म्स एक्ट में पकड़ा। बागरा थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया- एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन मदमस्त चलाया जा रहा है। इसके तहत बागरा थाने की टीम ने 11 जून को जसवंतपुरा हॉल बागरा चौराहा निवासी वसीम अख्तर (20) पुत्र अखलाक कुरैशी के कब्जे से एक तेज धारदार लोहे का बड़ा छुरा बरामद किया। इसकी लंबाई नापने पर यह 35.5 सेमी का निकला। जिसके धार वाली लंबाई 22 सेमी थी। इसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास छुरा होने का कोई वैध दस्तावेज या कारण नहीं मिला। पूछताछ जारी है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एएसआई विशन सिंह, कॉन्स्टेबल नरेन्द्र सिंह व जोधाराम रहे। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

धारदार छुरा लेकर घूमता युवक गिरफ्तार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
