करौली। जिले की मामचारी थाना पुलिस, डीएसटी टीम और कैलादेवी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 74.83 ग्राम शुद्ध स्मैक के साथ एक सप्लायर को पकड़ा है। स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन ‘स्मैक आउट’ के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू, गोला बस्ती कोटा का रहने वाला है। वह टोंक से स्मैक खरीदकर क्षेत्र में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी से 74.83 ग्राम शुद्ध स्मैक (कुल वजन 78.33 ग्राम) और एक बाइक जब्त की है। जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। मामचारी थाना पुलिस ने गांव मांच क्षेत्र में यह कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कैला देवी पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस कार्रवाई में मामचारी थानाधिकारी अबजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम और डीएसटी टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध नशीले पदार्थों की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन पर दें।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am
स्मैक तस्कर गिरफ्तार; 25 लाख की 74.83 ग्राम स्मैक जब्त, टोंक से खरीदकर क्षेत्र में करता था सप्लाई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान