बीकानेर। यहां रिडमलसर एरिया में एक व्यक्ति की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। शनिवार सुबह रिडमलसर गांव के पास कचरे के ढेर के पास इस लाश को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा, उनकी सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान नत्थूसर गेट निवासी नत्थूराम के रूप में हुई है। मृतक करीब 60 साल का है। शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि रिडमलसर में शुभम् विहार के पास गद्दा फैक्ट्री है। इसी फैक्ट्री के बाहर एक आदमी का शव पड़ा है। पुलिस के साथ ही खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के सदस्य मौके पर पहुंच गए। इन्हीं सोसायटी के सदस्यों की सहायता से शव काे उठाकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। उसके पास मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान की गई है। ये नत्थूसर गेट के पास रहने वाला नत्थूराम पुत्र भतमाल है। नत्थूसर अपने घर से करीब पंद्रह से बीस किलोमीटर दूर रिडमलसर गांव कैसे पहुंचा? इसकी जांच की जा रही है। शव मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। नत्थूराम के परिजनों को सूचना कर दी गई है, जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो सकी। शव को अस्पताल पहुंचाने में ख़िदमतगार ख़ादिम संस्थान के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद, रमजान ,अब्दुल सतार, असलम की विशेष भूमिका रही।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

रिडमलसर में मिला वृद्ध का शव, घर से करीब बीस किलोमीटर दूर शव मिलने से गांव में सनसनी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
