हनुमानगढ़। जिले के रावतसर में एक शराब ठेकेदार और उसके साथियों ने दो युवकों पर हमला किया। घटना रविवार रात 8:15 बजे की है। अभिषेक गोस्वामी और उसका दोस्त विनोद कुम्हार बाइक पर जा रहे थे। 29 डीडब्ल्यूडी ग्राम पंचायत के पास शराब ठेकेदार रतन सिंह ने अपनी बोलेरो कैम्पर से उनकी बाइक रोक ली। रतनसिंह और उसके 4 साथी लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से लैस थे। रतनसिंह ने अभिषेक के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया। हमलावरों ने अभिषेक के हाथ-पैर तोड़ दिए और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। विनोद के साथ भी मारपीट की गई। विनोद के शोर मचाने पर हमलावर अभिषेक को मृत समझकर भाग गए। विनोद ने अभिषेक को रावतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित का आरोप है कि रतनसिंह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और अभी भी उसे धमकी दे रहा है। रावतसर पुलिस थाने में रतनसिंह और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एएसआई बिरजू सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

शराब ठेकेदार और साथियों ने 2 युवकों पर किया हमला, हाथ-पैर तोड़े


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान