डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामडा पाल गांव में सीढ़ियों से पैर फिसलने से युवक नीचे गिर गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक अपने ससुराल में ही रह रहा था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डूंगरपुर जिले के सदर थाने के एएसआई पोपटलाल लबाना ने बताया कि बलवाडा निवासी सवजी बरंडा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा चेतन (30) पिछले दो साल से अपने ससुराल माथुगामडा पाल में रह रहा था। वह वहां सिलाई का काम करता था। सोमवार रात चेतन अपने ससुराल में छत पर सोया था। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे बारिश पर वह छत से नीचे आ रहा था। छत से उतरते समय सीढ़ियों में चेतन का पैर फिसल गया और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर चेतन के परिजन उसके ससुराल पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी पहुंचाया। जहां पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

सीढ़ियों से गिरने से युवक की मौत, छत से उतर रहा था नीचे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान