हनुमानगढ़। जिले की संगरिया थाना पुलिस ने एक सफल कार्रवाई में मादक पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पन्नीवाली से फतेहपुर रोड पर रोही फतेहपुर में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 6.33 ग्राम हेरोइन बरामद की है। संगरिया थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई प्रमोद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान अल्लादित्ता उर्फ भालू (46) के रूप में हुई है। वह फतेहपुर गांव के वार्ड सात का निवासी है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अनुसंधान की जिम्मेदारी तलवाड़ा झील थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर को सौंपी गई है। कार्रवाई में एसआई प्रमोद सिंह के अलावा हैड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कालूराम, कॉन्स्टेबल लक्ष्मणराम, जयनारायण और विजय कुमार शामिल थे। इस अभियान में कॉन्स्टेबल जयनारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

संगरिया में नाकाबंदी के दौरान हेरोइन जब्त; 6.33 ग्राम मादक पदार्थ बरामद, आरोपी गिरफ्तार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

