सीकर। जिले की दादिया थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं, जिनमें दो अन्य बाइक जब्त हो चुकी हैं। 10 जनवरी 2025 को पिलियों का ढहर, गुंगारा निवासी सुभाष चंद धारीवाल ने दादिया थाने में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को शाम 6:30 बजे उनकी बाइक दादिया स्टैंड पर खड़ी थी। रात 9 बजे जब उनका बेटा मनोज कुमार बाइक लेने पहुंचा तो बाइक गायब थी। आस-पास तलाश और पूछताछ के बावजूद बाइक का पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी विकास कुमार (25) दादिया (सीकर) को सीकर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में चोरी करना कबूल किया है। और पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है। विकास कुमार का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ चोरी के अन्य मामलों में भी कार्रवाई हो चुकी है, जिनमें दो बाइक जब्त की गई थीं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि क्या वह अन्य चोरी की वारदातों में भी शामिल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
दादिया स्टैंड से बाइक चोरी करने वाला गिरफ्तार, पहले भी कर चुका कई वारदात
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

