जोधपुर। पीएचईडी के रिटायर कर्मचारियों ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि मकान मालिक ने बिना जानकारी दिए किराएदार के मकान पर लॉक लगा दिया और उसमें प्रवेश भी नहीं करने दिया जा रहा है। मामला जोधपुर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर का है। थाने में प्रदीप कुमार भारद्वाज (69) ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह PHED से रिटायर है। वर्तमान में सी 170 कृष्णा नगर पाली रोड में किराए के मकान में रहते हैं। उनके मकान मालिक डॉ. तेजपाल ने उनकी गैर मौजूदगी में घर में रखी कार घर से बाहर निकाल दी और बिजली कनेक्शन भी काट दिया। इतना ही नहीं मकान पर ताला भी लगा दिया। इसके चलते वह घर के अंदर नहीं जा सकते हैं। उनके घरेलू सामान को भी खतरा है। किराएदार ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उनके मकान में घरेलू सामान के अलावा एलईडी टीवी, एयर कंडीशनर, विवाह की सामग्री सोने और चांदी के आभूषण, नगद रुपए, सोफे, फर्नीचर आदि रखें हैं। जिसको भी खतरा उत्पन्न हो चुका है। फिलहाल पुलिस डॉ. तेजपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़
How to Keep Bitcoin Safe
August 28, 2025
3:52 pm
From Bitcoin to DeFi Ecosystems
August 28, 2025
3:43 pm
BTC and the DeFi Revolution
August 28, 2025
2:55 pm
जावदा गांव में चौदह वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
August 27, 2025
5:43 pm

मकान मालिक ने किराएदार के मकान पर लगाया ताला, पीएचईडी से रिटायर कर्मचारी बोले- बिजली कनेक्शन भी काटा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान